बागपत।  बालैनी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव के पास ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। बताया कि मंगलवार की सुबह उसकी बहन परिवार वालों के लिए घर से खाना लेकर आ रही थी। बताया कि जैसे ही ईंट-भट्ठे के पास पहुंची तो भट्ठे पर काम करने वाले गांव के ही एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया और जबरदस्ती खींचकर ईंख के खेत में लेकर चले गए। तीनों ने उसकी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट भी की। जिससे वह बेहोश हो गई।

बाद में होश आने पर वह खेत से बाहर निकली। पता चलने पर परिजनों ने उसे बालैनी के निजी अस्पताल में उपचार कराया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता के भाई ने बालैनी पुलिस पर सही से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इस मामले में थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का उपचार कराया जा रहा है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।