मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। आरोप है कि गांव शाहडब्बर निवासी आरोपी अश्वनी राठी भी उसके कॉलेज में पढ़ता है। अश्वनी उसे कई बार मिलने के मैसेज करता था। युवती ने उसे मिलने से मना किया था। अश्वनी ने 28 फरवरी को परीक्षा के बाद फोन कर एक बार जरूरी बात करने के नाम पर बुलाया। आरोपी उसे बाइक से उसके गांव तक छोडऩे और रास्ते मे बात करने को कह जंगल मे ले गया। आरोप है कि जंगल मे ट्यूबवेल पर अंकित निवासी गांव सोरम और आर्यन निवासी टांडा माजरा भी मौजूद था।
तीनों आरोपियों ने तमंचे की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बनाई। उन्होंने किसी को कुछ बताने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। उसके बाद उनके चौथे साथी राहुल निवासी गांव टांडा माजरा ने जान से मारने की धमकी दी। युवती ने देर शाम घर पहुंचने पर घटना अपने परिजनों को बताई। परिजन उसे लेकर थाने पर पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया। पीडि़त युवती को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
इंस्पेक्टर आनन्द देव मिश्र ने बताया कि आरोपी अश्वनी व अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।नों आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।