मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाओं और लाखों रुपये के साथ रुड़की रोड से गिरफ्तार किए गए पांच युवकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। सभी पांचों आरोपी जेल में बंद हैं। दो फरवरी को शहर कोतवाली पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर और बलेनो कार से लाखों की नशीली दवा व 23 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी। पुलिस ने नशीली दवाओं की सप्लाई का अवैध कारोबार करने वाले सात युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
शहर कोतवाली में महावीर सिंह चौहान की ओर से उत्तर प्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत गैंग लीडर अंबा विहार निवासी शाजेब, गैंग सदस्य भोकरहेड़ी निवासी मोहम्मद फैज, गांधी काॅलोनी निवासी निखिल, रामलीला टीला मुजफ्फरनगर निवासी अनुज कुमार और नई मंडी कोतवाली के मोहल्ला शांतिनगर निवासी धीरज गर्ग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि आरोपी युवक अवैध नशीली दवाओं की बिक्री कर अवैध तरीके से धन अर्जित करते रहे थे। गैंग लीडर शाजेब के खिलाफ शहर कोतवाली में ही 2022 में अपहरण और पोक्सो एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है। दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज हैं। सभी आरोपी वर्तमान में जेल में बंद हैं।