शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी रामकुमार ज्वैलर्स के यहां से लगभग 80 लाख रूपये कीमत का सोना चोरी होने से हडकम्प मच गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसको लेकर पुलिस जांच पडताल में जुटी है।
मुज़फ्फरनगर में बड़े सर्राफा व्यापारी के शोरूम से 70 लाख के जेवर चोरी, मचा हड़कंप @Uppolice @muzafarnagarpol pic.twitter.com/jcojVwTZph
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 7, 2021
सूत्रों के अनुसार इस चोरी का पता तब चला जब दुकान मालिक व कर्मचारियों ने पाया कि जेवरों का एक डिब्बा गायब है। इसमें सोने की चेन थी। इनकी कीमत 70 से 80 लाख रुपये बताई गई है।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। चोर का कारनामा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति जेवरों से भरा डिब्बा अपने थैले में डालता हुआ पाया गया है। पुलिस घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सहारा ले रही है।