
नई दिल्ली। इजरायल-हमास युद्ध की आग में पिछले कई दिनों से तप रहा सोना, आज ठंडा पड़ गया है। शेयर बाजारों में गिरावट थमते ही सोने-चांदी की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लग गया। हालांकि, यह ब्रेक बहुत कमजोर है। अब इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध मिडिल-ईस्ट में फैल रहा है। ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी बहुत जल्द लौटेगी।
सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव गुरुवार के बंद भाव 60984 रुपये की तुलना में महज 13 रुपयो प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 60971 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी के भाव में 225 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। अब यह 71560 रुपये से घटकर 71335 रुपये पर आ गई है। सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से केवल 768 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 6000 रुपये सस्ती है।
ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का रेटः आईबीजेए के नए रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना 60971 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। अब 1829 रुपये जीएसटी के साथ इसका मूल्य 62800 रुपये हो गया है।
जीएसटी समेत 23 कैरेट सोने का रेटः 23 कैरेट गोल्ड का रेट आज दोपहर 60727 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इस पर 1821 रुपये प्रति 10 ग्राम जीएसटी लगेगा, यानी अब यह 62548 रुपये में 10 ग्राम मिलेगा।
जीएसटी समेत 22 कैरेट सोने का रेटः 22 कैरेट गोल्ड का भाव आज 55849 रुपये पर है और 1675 रुपये जीएसटी के साथ यह 57524 रुपये हो गया है।
जीएसटी समेत 18 कैरेट सोने का रेटः 18 कैरेट सोने का भाव भी सस्ता होकर 45728 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 1371 रुपये जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत अब 47099 रुपये हो गई है।
जीएसटी समेत चांदी का रेटः चांदी 71335 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। इस पर 3 फीसद जीएसटी के हिसाब से 2140 रुपये टैक्स बनेगा। यानी जीएसटी समेत इसकी कीमत 73475 रुपये होगी।
धमाकेदार ख़बरें
