मुजफ्फरनगर। चोरों द्वारा नकब लगाकर टाइल्स के शोरूम से लाखों रुपए की कीमत का सामान व लाखों रुपये की नकदी चोरी कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर भोपा रोड पर स्थित लीडर टाइल्स एंड सेनेटरी वेयर के शोरूम में चोरों द्वारा 12 अप्रैल की रात्रि में नकब लगाकर लाखों रुपए की कीमत के पंप, टंकी, एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, इनवर्टर, बैटरी व तिजोरी में रखी लाखों रुपए की नकदी चोरी कर ली गई। जिसकी सूचना सुबह पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिसमें गत रात्री पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।