मुजफ्फरनगर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा एडिप योजना के अन्तर्गत 1170 लाभार्थियों को एक करोड़ 64 लाख 25 हजार के सहायक उपकरण वितरित किए गए। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांगों के जीवन को सरल बनाने का काम कर रहे हैं।

राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शिविर का आयोजन किया गया। बालियान ने कहा कि दिव्यांगों के उत्थान के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं। जिले में पहला शिविर 2015-16 में लगाया गया था, तब से लगातार दिव्यांगों को उपकरण देने का काम किया जा रहा है। लोकसभा के लिए 537 मोटोराइज्ड ट्राइसाइकिल स्वीकृत कराई गई है। 437 ट्राई साइकिल अगले दो माह के अंदर वितरित की जाएंगी।

पूर्व राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों की शिक्षा, रोजगार, सामाजिक उत्थान, उन्हें चिकित्सा सुविधा देने के लिए काम कर रही है। लखनऊ में 160 एकड़ में डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय दिव्यांगों की उच्च शिक्षा के लिए बनाया जा रहा है। कोई दिव्यांग बच्चा उच्च शिक्षा, डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहता है, तो लखनऊ में उनके रहने खाने और शिक्षा की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। दिव्यांगों की पेंशन सरकार एक हजार से 1500 रुपये महीना करने जा रही है। दिव्यांगों की बीमारी के लिए सरकार ने पांच करोड़ की अलग से व्यवस्था की है, जिससे उनकी बीमारी का खर्च उठाया जा सके। प्रदेश सरकार आठ हजार दिव्यांगों को मोटोराइज्ड ट्राइसाइकिल बांटेगी। इसके लिए 35 करोड़ स्वीकृत हुए है। व्यापार के लिए दिव्यांगों को 20 हजार तक का ऋण दिया जा रहा है। दिव्यांगों की शिक्षा के लिए प्रदेश के सभी 18 मंडलों में समेकित विद्यालय खोले जा रहे हैं।

राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी विचार रखे और सरकार की योजनाओं के विषय में बताया। इस अवसर पर एलिम्कों के उप प्रबंधक मिनाल कुमार ने दिव्यांगों को दिए जाने वाले उपकरणों के बारे में बताया। संचालन राजीव कुमार ने किया। समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

कुल सहायक उपकरणों में 100 मोटोराइज्ड ट्राइसाइकिल, 607 ट्राईसाइकिल, 610 बैसाखी, 105 वॉकिंग स्टीक (छड़ी), 30 एमएसआईडी किट (मानसिक दिव्यांग हेतु), एक स्मार्ट फोन, 26 रोलेटर, 52 श्रवण यंत्र कान की मशीन, 25 स्मार्ट केन, 245 कृत्रिम अंग और कैलिपर्स वितरित किए गए।

एनसीसी कैडेट्स ने संभाली व्यवस्था दिव्यांगों को स्टेज तक लाने और ले जाने की व्यवस्था एनसीसी के कैडेट्स ने संभाली। बहुत ही अच्छा अनुशासन देखने को मिला।

कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, नरेंद्र प्रमुख, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जितेंद्र त्यागी, परमेश सैनी, हरेंद्र शर्मा, अवनीश कुमार, डीएम सीबी सिंह, सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम वित्त अरविंद मिश्रा, एसडीएम सदर परमानंद झा मौजूद रहे।
खुशी से खिल उठे चेहरे

– भैंसी का प्रशांत कक्षा सात का छात्र है। उसका कहना है कि मोटोराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने की उसे बेहद खुशी है। अब वह आसानी से स्कूल जा सकेगा।

– फुलत के प्रमोद का कहना है कि अब हमें कहीं आस-पास जाने के लिए किसी का सहारा नहीं लेना पड़ेगा, हमारा जीवन आसान हो जाएगा।

– चंदसीना गांव की अनीता मोटोराइज्ड ट्राइसाइकिल चलाकर बेहद खुश नजर आई। वह कहती है कि अब वह अपने काम आसानी से कर पाएगी। मेरे लिए यह खुशी का पल है।