बागपत, खेकड़ा।तहसील क्षेत्र के गांव मवीकलां एसडीएम ने सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया। इस दौरान विरोध करने आए ग्रामीणों को पुलिस ने दौडा लिया। जमीन पर पहचान चिन्ह स्थापित कर दिए है।

मवीकलां गांव में शनिवार को नायब तहसीलदार ज्योति के साथ राजस्व टीम सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने पहुंची। राजस्व टीम ने जमीन से कब्जा हटवाने की कार्रवाई शुरू की तो कब्जा करने वाले कुछ ग्रामीण विरोध कर उनसे बहस करने लगे और हंगामा शुरू कर दिया। नायब तहसीलदार ने इसकी सूचना एसडीएम को दी। इसके बाद एसडीएम अपूर्वा यादव खेकड़ा थाना और बागपत कोतवाली पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने विरोध कर रहे ग्रामीणों को लाठी फटकार कर मौके से दौड़ा लिया। इसके बाद राजस्व टीम ने जमीन की पैमाइश कर निशानदेही की और पहचान चिन्ह स्थापित कर दिए।

एसडीएम अपूर्वा यादव ने बताया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों की सूची तैयार की जा रही है। तहसील क्षेत्र के सभी गांवों से सरकारी तालाब, भूमि, खाद के गढडों आदि पर कब्जों को मुक्त कराने का अभियान लगातार चलता रहेगा। जरूरी हुआ तो अवैध कब्जा धारकों को जेल भी भेजा जाएगा।