नई दिल्ली। बस कुछ दिनो में नया साल शुरु होने वाला है। बता दें कि देश में अगले साल की शुरुआत से रसोई गैस सिलिंडर के दाम हर हफ्ते तय हो सकते हैं। फिलहाल ये दाम मासिक आधार पर तय होते हैं। लेकिन आने वाले समय में हर हफ्ते रसोई गैस सिलिंडर के दाम में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। जिस तरह से तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव करती है, वैसे ही आने वाले समय में हर हफ्ते गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव हो सकता है।
फिलहाल हर महीने के आधार पर तय होते हैं दाम
इसका साफ मतलब ये है कि आम आदमी को आने वाले समय में हर हफ्ते रसोई गैस सिलिंडर के दाम में बदलाव को लेकर मोदी सरकार का एक और झटके का सामना करना पड़ सकता है। सरकारी तेल कंपनियां अब से हर हफ्ते गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करने का प्लान बना रही हैं। जानकारी के मुताबिक, सार्वजनिक तेल कंपनियां इस तैयारी में तेजी से जुटी हुई हैं। इस समय गैस सिलेंडर रेट्स की समीक्षा हर महीने की जाती है, जिसके बाद कीमतों में बदलाव में इजाफा या कटौती होती है। तेल कंपनियों का कहना है कि ऐसा करने से कंपनी और ग्राहक, दोनों को फायदा है।

दो बार दाम बढ़ा चुकी हैं पेट्रोलियम कंपनियां
तेल कंपनियों के अधिकारियों की मानें तो कंपनियों को हो रहे घाटे को कम करने के लिए यह प्लान बनाया गया है। हर महीने समीक्षा के दौरान अगर रेट्स में कटौती होती थी तो कंपनियों को पूरे महीने नुकसान उठाना पड़ता था। वहीं, इस नई व्यवस्था के जरिए कंपनियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। बता दें दिसंबर महीने में दो बार गैस सिलेंडर के रेट्स में इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए एलपीजी के वितरकों का कहना है कि अब हर सप्ताह एलपीजी सिलिंडर की कीमत में बदलाव होगा। इसके कारण तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

694 रुपये में बिक रहा है इंडेन का गैस सिलिंडर
आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 2 दिसंबर से आपका रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 644 रुपये हो गई है। बता दें 1 दिसंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कामर्शियल गैस के रेट्स में इजाफा किया था। 19 किलो वाले सिलेंडर 55 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। आईओसी की वेबसाइट पर दिए रेट्स के मुताबिक, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर हो गए है।

सभी इंडेन एलपीजी गैस ग्राहक अब नए नंबर 7718955555 पर कॉल करके सिलेंडर बुक कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर भी बुकिंग की जा सकती है। एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए बुकिंग करते समय, आपको बस इतना करना है कि व्हाट्सएप मैसेंजर पर त्म्थ्प्स्स् टाइप करें और इसे 7588888824 पर भेज दें। हालांकि, यह पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही किया जाना चाहिए।