
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. UPPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यूपीपीएससी सहायक टाउन प्लानर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हैं, वे 14 अगस्त से 14 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से
आवास और शहरी नियोजन विभाग, यूपी के तहत असिस्टेंट टाउन प्लानर के पद के लिए कुल 24 रिक्तियां भरी जानी हैं. जिनमें से 04 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए और 20 पुरुष उम्मीदवारों के लिए रिजर्व है.
जिन उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री है और वे दिए गए आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं, वे अपना आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि यानी 14 सितंबर, 2023 से पहले जमा कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को 3 चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन से गुजरना होगा.
UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जहां ‘यूपीपीएससी असिस्टेंट टाउन प्लानर एप्लीकेशन फॉर्म 2023’ लिखा हो.
स्वयं को पंजीकृत करने के लिए अपना विवरण दर्ज करें.
अपनी पंजीकृत आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. आवेदन फॉर्म भरें और स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए अपना यूपीपीएससी असिस्टेंट टाउन प्लानर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
यूपीपीएससी असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 होनी चाहिए. इसका मतलब होता है कि उम्मीदवारों को जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. इस मानदंड को पूरा करने में विफल रहने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा.
जो उम्मीदवार UPPSC असिस्टेंट टाउन प्लानर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में ग्रेजुएट या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
देखें यहां
धमाकेदार ख़बरें
