
बिजनौर। बिजनौर जनपद में आज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले किसान सम्मान महापंचायत हुई। महापंचायत में भारी संख्या में किसान पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सरकार को जमकर घेरा।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत महापंचायत में पहुंचे तो जय जवान, जय किसान के नारों से मैदान गूंज उठा। गौरव टिकैत ने कहा कि किसान किसी के आगे झुकने वाले नहीं हैं। सरकार किसानों के आंदोलन को खालिस्तानियों का आंदोलन बताकर तांडव मचाने की कोशिश कर रही है। लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। किसान हर हाल में कृषि कानूनों को वापस कराकर ही दम लेंगे। उधर, रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि जो जमीन किसानों को चौधरी चरण सिंह ने दिलाई थी आज वो खतरे में है। किसान की जमीन पर सभी की नजर है। लेकिन सरकार भूल गई है कि किसान हनुमान हैं, किसानों को हनुमान बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंका जलानी होगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन अहमद अंसारी ने किसान महापंचायत का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आज हमारा अन्नदाता परेशान है। रोड पर बैठा हुआ है। हम सरकार से मांग करते हैं कि अन्नदाताओं को परेशान न किया जाए। उनकी जो भी मांगे हैं। उसको तुरंत पूरा किया जाए। किसान ही है जो सबका पेट भरने का काम करता है। अगर किसान अन्न न उगाए तो किसी का भी पेट भर नहीं पाएगा।
हुसैन अहमद अंसारी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार देश में विकास नहीं, जाति वाद का जहर घोल कर फिर से यूपी में सत्ता हथियाने की फिराक में है। इस बार ऐसा नहीं होगा।
उधर, प्रशासन ने बिजनौर की ओर जाने वाली रोडवेज बस समेत बड़े वाहनों को जलालाबाद नहर बाईपास मार्ग पर रोक दिया। जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। किरतपुर और उसके आसपास के यात्रियों को घर जाने के लिए पैदल ही सफर करना पड़ा।
प्रशासन सोमवार को बिजनौर में किसान महापंचायत को देखते हुए सतर्क रहा। पुलिस प्रशासन ने बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, मवाना, दिल्ली जाने वाले बड़े वाहनों रोडवेज, टैंकर, ट्रक आदि को दोपहर 12 बजे से जलालाबाद नहर बाईपास मार्ग पर रोक दिया। करीब पांच घंटे के बाद हाईवे पर रोके गए वाहनों को गंतव्य के लिए जाने की अनुमति मिली।
धमाकेदार ख़बरें
