
मुजफ्फरनगर। जनपद में सोमवार को कोरोना के 7 नए मरीज मिले है। वहीं 23 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी काफी घट गयी है। फिलहाल 79 एक्टिव केस मिल रहे हैं।
सीएमओ प्रवीण चोपडा ने बताया कि सोमवार को एंटीजन टेस्ट से 7 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। आरटीपीसीआर से 226 लोगों ने अपना टेस्ट कराया था, जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में कोरोना का कोई भी केस सोमवार को नहीं मिला है। रिकार्ड के अनुसार मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में 3, बैगराजपुर में 1, खतौली के सादिकनगर में 1, गांव मुबारिकपुर में 1, भोपा में 1 केस पॉजीटिव मिला है। जनपद में अब तक कोरोना के 8574 केस मिले है, जिनमें 8386 संक्रमित ठीक होने पर डिस्चार्ज हो चुके है। जनपद में अब तक कोरोना से 109 लोगों की मौत हो चुकी है।
धमाकेदार ख़बरें
