सहारनपुर। जीआरपी ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। ये बदमाश दिल्ली, हरिद्वार, गाजियाबाद और सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सक्रिय थे। इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। दो छुरी भी मिली है।
रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना प्रभारी संजीव कुमार चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कोर्ट रोड पुल के नीचे बाई तरफ दीवार के पास से तीन युवक तौहिद पुत्र शाजिद निवासी न्यामातुल्ला क्यू पाकेट नई दिल्ली, सतकुमार पुत्र सोमपाल निवासी यूनिसपुर शामली और मुबारिक पुत्र बशीर निवासी अल्गोया सहारनपुर को गिरफ्तार किया।

इन्हें थाना लाकर पूछताछ की और उनका आपराधिक इतिहास खंगाला तो पता लगा कि अभियुक्त तौहीद पर दिल्ली के वेलकम थाने में ही 17 मुकदमे दर्ज हैं। यह अभियुक्त बेहद शातिर है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह जनरल टिकट लेकर ट्रेनों में सवार होते हैं और यात्रियों के बैग, पर्स, मोबाइल आदि सामान चोरी कर ले जाते हैं। तीन चोर दिल्ली, गाजियाबाद, हरिद्वार के रूट पर अधिक सक्रिय रहते हैं।