
मुजफ्फरनगर। कस्बे के महावीर तिराहे पर जीएसटी की टीम ने एक होटल पर छापेमारी की। टीम द्वारा होटल पर जीएसटी नम्बर नही होने पर 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में सहायक कमिश्नर सुमन रॉय, ज्वाइंट कमिश्नर अयोध्या प्रसाद, सुधीर कुमार, डीसी अशोक कुमार आदि ने बुढ़ाना में लजीज होटल पर छापेमारी कर 21 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। टीम द्वारा जीएसटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा जीएसटी के लाभ से भी अवगत कराया गया। जीएसटी टीम के आने की सूचना मिलते ही देखते ही देखते सारा बाजार बंद हो गया।
धमाकेदार ख़बरें
