
मुजफ्फरनगर। वाणिज्यकर विभाग की एसआईबी की टीम ने बुढ़ाना मोड़ के खांजापुर स्थित लेड इंगट की फैक्टरी में मौके पर अघोषित स्टॉक पकड़ा है। टीम ने जीएसटी चोरी के 24.10 लाख मौके पर जमा कराए हैं।
एसआईबी के डिप्टी डायरेक्टर विवेक मिश्रा ने बताया कि बोगस फर्मों की चेन एनालिसिस के क्रम में सामने आया कि जेवीडी मेटल खांजापुर द्वारा बोगस, फर्जी फर्मों से खरीद दिखाकर रोंगफुल आईटीसी क्लेम की जा रही है। इस इनपुट के आधार पर एसआईबी टीम ने जांच की। व्यापार लेड इंगट की निर्माण बिक्री का है। जांच पर स्टॉक से संबंधित लेखा पुस्तकें नहीं पाई गई और बोगस फर्मों से खरीद पर आईटीसी अवेल किया जाना प्रमाणित हुआ।
इस मौके पर ही अघोषित स्टॉक और रोंगफुल आईटीसी को मानते हुए व्यापारी से 24.10 लाख जमा कराए। शेष कार्यवाही प्रगति पर है। इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला, असिस्टेंट कमिश्नर रवि पंवार, महेश पाठक आदि मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
