बुढ़ाना। भात देने की रस्म पूरी करने के बाद घर लौट रहे ग्रामीणों की गाड़ी हाईवे पर ट्रक से टकराया गई। इस घटना में गाड़ी सवार महिला और बच्चों सहित कई ग्रामीण घायल हो गए। सभी घायलों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया गया।

मेरठ जनपद के सरधना क्षेत्र के गांव छुर निवासी सुनील (47) अपनी पत्नी, बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भात देने के रस्म पूरी करने के लिए शनिवार को बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव जोनमाना में गया था। भात की रस्म पूरी करने के बाद सुनील व उसका परिवार रात में जोनमाना गांव से अपने गांव जा रहे थे। गाड़ी को सुनील चला रहा था। मेरठ-करनाल हाईवे पर बिटावदा व इटावा गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। हादसे में चालक सुनील, करण (14), आशीष (15), सपना (13), सतबीर की पत्नी रीता (50), वंश (10), संजना (40) घायल हो गई।

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में सुनील, करण, आशीष और सपना को मेरठ रेफर किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।