मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौत रोड पर तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ में जा लगी। गाड़ी की गति तेज होने की वजह से उसके पलट जाने से दो युवक घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर बताई गई है। बताया गया है कि बुढाना इलाके में बडौत रोड पर आज सुबह यह हादसा हुआ। तेज गति से आ रही एक स्कार्पियो गाडी असंतुलित होकर पलट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गाड़ी से निकाला और बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को रेफर कर दिया। दोनों की हालत चिंता जनक बताई गई है।