
नई दिल्ली। दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आपातकालीन बैठक बुलाई है. इस बैठक में गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा है कि जिन्होंने हिंसा की है उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है. हिंसा करने वालों से हम खुद को अलग करते हैं. हम हिंसा की निंदा करते हैं। किसान मोर्चा ने कहा कि हम किसानों को गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए धन्यवाद देते हैं। बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की थी. इसी दौरान किसानों के निर्धारित मार्गों पर ना जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर उनके और पुलिस के बीच मंगलवार को झड़प हो गई। कई किसान लाल किला परिसर में भी दाखिल हो गए और अपना झंडा गुंबद पर लगा दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को परिसर से हटा दिया।
पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया. आईटीओ पर गुस्साए किसानों ने एक बस में तोड़फोड़ भी की. दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद ही किसानों को निश्चित मार्गों पर ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी थी. किसानों के मध्य दिल्ली की ओर जाने के हठ के बाद अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई.
राष्ट्रीय राजधानी से लगे सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के कुछ समूह मंगलवार की सुबह पुलिस के अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए थे. दिल्ली स्थित लाल किले के प्राचीर पर पहुंचे आंदोनलकारियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है। पुलिस ने लाल किला खाली करा दिया है। लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए हैं। लाल किला से कुछ घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया।
किसान की मौत के विरोध में करीबन 70 से 80 किसान आईटीओ चौराहे पर धरने पर बैठे हैं। किसानों का आरोप है कि पुलिस की गोली से किसानों की मौत हुई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हादसा ट्रैक्टर पलटने से हुआ है। यह बात भी सामने आ रही है कि कई किसानों ने शराब भी पी रखी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया है। यह कदम कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखकर उठाया गया है। वजीराबाद रोड, आईएसबीटी रोड, जीटी रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच-24 पर ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इन मार्गों पर जाने से बचने की अपील की है। आईटीओ से सुप्रीम कोर्ट के बीच भीड़ को रोकने के लिए तीन लेयर बनी है। एक लेयर रैपिड एक्शन फोर्स की है जो सबसे आगे है। दूसरी पुलिस की जो बीच में, तीसरी बीएसएफ की है। पुलिस पूरी तरह तैयार है।
अभी-अभीः किसानों के बवाल पर नरेश टिकैत का बडा बयान, बोले-क्या उन्हें गोली… #FarmersProtest #FarmersProtests #TractorsVsTraitors https://t.co/NjlooMgb6R
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 26, 2021
धमाकेदार ख़बरें
