मुजफ्फरनगर। शहर में बेघरों को बाईपास पर जल्द ही पीएम आवास आवंटित होंगे। भोपा रोड पर हाइवे के निकट बन रहे 224 आवास में लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। जिन लोगों ने आवेदन किया है और उनके पास मकान बनाने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें इन आवासों को दिया जाएगा। इन आवास पर प्राधिकरण 15 करोड़ खर्च करेगा।

मेरठ रोड पर पीएम आवास योजना में 224 आवास बनाकर आवंटित करने के बाद प्राधिकरण की बाईपास की योजना ने गति पकड़ ली है। भोपा रोड पर बाईपास से सटी जमीन को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने लोक निर्माण विभाग से लिया है। शासन के निर्देश पर ली गई इस जमीन पर तीन साल से आवास बनाने का कार्य चल रहा है।

एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि तीन माह में कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है। जेई योगेश गुप्ता का कहना है कि 75 से 80 प्रतिशत निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। कार्य तेजी से चल रहा है। इन आवासों के निर्माण में 9.43 करोड़ का खर्च आएगा। लगभग साढे़ पांच करोड़ डेवलेपमेंट पर लगेगा। इसमें बिजली, पानी की टंकी, सडक़ें, पार्क आदि बनेगा।

के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि जिन लोगों ने पीएम आवास योजना में आवेदन किया है और एमडीए की प्रक्रिया पूरी की है, उन्हें आवास आवंटित होंगे। जल्द ही लोगों का घर का सपना पूरा किया जाएगा। निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।