मुजफ्फरनगर जनपद में गांव पचेंड़ा के जंगल में बुधवार दोपहर अज्ञात युवक का अर्द्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की गर्दन पर चोट के निशान होने के कारण हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव पचेंडा के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को कॉल कर बताया कि गांव निवासी हिमांशु के गांव के जंगल में स्थित ईंख के खेत में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर इंस्पेक्टर पंकज पंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। करीब 40 वर्षीय युवक का शव अर्द्धनग्न हालत में था, जिसके शरीर पर केवल अंडरवियर ही था। साथ ही उसकी गर्दन पर चोट के निशान भी थे, जिससे फांसी लगाकर उसकी हत्या करने की आशंका जताई गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई युवक को पहचान नहीं सका। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
अवैध संबंधों से जुड़ा हो सकता है मामला
गांव पचेंडा के जंगल में जिस खेत में शव मिला है, वहां आम तौर पर किसी बाहरी व्यक्ति का पहुंचना मुश्किल है। आशंका है कि मंगलवार रात को हत्या करने के बाद शव फेंका गया है। मृतक के शरीर पर केवल अंडरवियर होने से मामला अवैध संबंधों से भी जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। हत्या की पुष्टि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो पाएगी। शिनाख्त होने के साथ ही जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।