महोबा। झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर मंगलवार की रात दो डंपर आपस में टकराने के बाद सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गए। हादसे में दोनों डंपरों के चालकों समेत तीन की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्रेन की मदद से पुलिस ने डंपरों को खाई से बाहर निकवाया है। हादसे के दौरान एक घंटे तक हाईवे पर जाम रहा। कबरई पत्थर मंडी से रात में एक डंपर गिट्टी लेकर बांदा की ओर जा रहा था। झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर नहदौरा गांव के पास सामने से आ रहे खाली डंपर से गिट्टी भरा डंपर टकरा गया।
इसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गए। दोनों डंपरों के चालक, क्लीनर और अन्य लोग गिट्टी व डंपर के नीचे दब गए। हादसे की सूचना पाकर कबरई थाना प्रभारी दीपक पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और दो हाइड्रा मशीन लगाकर डंपर में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
साथ ही गिट्टी में दबे एक डंपर के चालक को बाहर निकाला गया। हादसे में खाली डंपर चालक बघवा खोड़ा, कबरई निवासी महेश (36) की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे डंपर के चालक सिलौली, हमीरपुर निवासी उपेंद्र (30) की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि एक डंपर के खलासी चंद्रभान (35) बीला दक्षिण कबरई की मौत हो गई।
डंपर के टायर फटने से हुआ हादसा
गिट्टी से लदे डंपर का अगला टायर अचानक फट गया था। इससे वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे खाली डंपर से टकरा गया और दोनों डंपर खाई में चले गए थे। पुलिस का कहना है कि गिट्टी से भरे डंपर का टायर फटना ही हादसे प्रतीत हो रहा है। तहरीर के आधार पर हादसे की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जांच के बाद हादसे की सही वजह सामने आ सकेगी।