
शामली। शामली पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने तेजपाल की हत्या के मामले में उसकी पत्नी पिंकी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आदर्श मंडी के गांव गोहरनी में दो दिन पहले हुई तेजपाल उर्फ तेजू की हत्या उसकी पत्नी पिंकी ने ही की थी। एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि तेजपाल की शराब पीने और जुआ खेलने की आदत से परेशान होकर पिंकी ने अपने पति की हत्या की थी। वह कुछ दिन पहले बेची गई भैंस के 40 हजार रुपये देने के लिए दबाव बना रहा था। करीब दो माह पहले उसने अपने पुत्र से भी मारपीट की थी और उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
बताया गया कि तेजपाल अक्सर गांव में खेती में काम करने के नाम पर लोगों से रुपये ले लेता था। लेकिन फिर रुपये उसकी पत्नी को देने पड़ते थे। पिंकी अपने पति की इन हरकतों से बेहद परेशान थी। बीते शनिवार को तेजपाल शराब के नशे में देर रात घर लौटा और उसने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर वह दीवार से कूदकर घर में आ गया। इस दौरान तेजपाल ने पत्नी पिंकी के साथ मारपीट कर गला घोंटने का प्रयास किया। गुस्साई पत्नी ने अपने पति को धक्का दे दिया। उसका सिर दीवार पर लगा और वह नीचे गिर गया। इसके बाद महिला ने पास में ही रखे हथोड़े से पति के शरीर एवं सिर पर कई प्रहार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। उसने शव को घर में ही छिपा दिया था। अगले दिन देर रात को उसने अकेले ही शव को घर के बाहर निकालकर डाल दिया और घर में खून को साफ कर दिया। पुलिस ने पिंकी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
रात में घर के बाहर पड़ा मिला था शव
गांव गोहरनी निवासी तेजपाल उर्फ तेजू (37) 15 जनवरी से लापता था। बीते शनिवार की रात करीब एक बजे पड़ोस में रहने वाले राजबीर के बच्चे लघु शंका के लिए उठे तो उन्हें घर के बाहर खड़ी बुग्गी के नीचे किसी व्यक्ति के होने का शक हुआ तो इस पर उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर परिजन बाहर निकले तो बुग्गी के नीचे तेजपाल का शव पड़ा पाया। शव उसी की चद्दर से ढका हुआ था और सिर में किसी धारदार हथियार से प्रहार से गंभीर चोट लगी थी और गले में रस्सी की रगड़ के निशान थे।
धमाकेदार ख़बरें
