नई दिल्ली. खाना शरीर के लिए आवश्यक है लेकिन खाने की किसी भी चीज से जान का जोखिम बढ़ सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि क्या खाना चाहिए और किस तरह से खाना चाहिए। खाते समय अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां या लापरवाहियां कर जाते हैं तो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। हाल ही में दिल्ली एम्स में एक मामला आया, जिसमें मोमोज खाने से एक शख्स की मौत हो गई। 50 साल के व्यक्ति ने शराब पी रखी थी, उसने मोमोज खाए और कुछ ही पल में जमीन पर गिर पड़ा। हॉस्पिटल में उसकी मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि विंड पाइप में मोमोज फंसने के कारण उसकी मौत हुई है। मोमोज सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन गलत तरीके से मोमोज खाना ज्यादा खतरनाक है। इस बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ से जानें कि मोमोज खाने से किसी की मौत क्यों और कैसे हो सकती है? खाते समय क्या
शारदा अस्पताल के सीनियर रेसिडेंट, इंटरनल मेडिसिन डॉ. श्रेय श्रीवास्तव ने बताया कि खाते समय अगर आपका पोश्चर अच्छा नहीं है तो कोई भी खाना आपके विंड पाइप में फंस सकता है। जैसे अगर आप खाने को लेट कर खा रहे हैं जो वह आपके गले में फंस सकता है। ऐसा जरूरी नहीं कि सिर्फ मोमोज या मैदे से बनी चीजें ही खाने से विंड पाइप में खाना फंस सके। अक्सर कुछ खाते समय गले से खाना सरक जाता है, या अचानक खाने के दौरान खांसी आने लगती है। यह वही स्थिति होती है, जब खाना विंड पाइप में चला जाता है। खाने के कारण मौत की एक बहुत बड़ी वजह अक्यूट गेस्ट्रोराइजिन की समस्या हो सकती है।
फूड प्वाइजनिंग के लक
-इसमें दिन में 6 बार से ज्यादा शौच जाना पड़े या तीन बार से ज्यादा उल्टी आए।
-अगर आपकी जीभ सूख रही हो और बार बार प्यास लगे।
-अगर 10 बार से ज्यादा आपको शौच जाना पड़े और 6 बार से अधिक वोमिट आए तो आपकी हालत गंभीर स्थिति में पहुंच जाती है। इससे किडनी पर असर पड़ता है और जान का जोखिम हो सकता है।
-बार बार शौच और उल्टी से डिहाइड्रेशन हो जाता है। शरीर में पानी की कमी इतनी ज्यादा हो जाती है कि मरीज का हृदय पूरे शरीर में खून को पंप नहीं कर पाता और इसके कारण मौत हो सकती है।
बचाव का तरीका और इलाज
-गर्मी में बाहर का खाना अवॉइड करना चाहिए। क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है और खाने की सेल्फ लाइफ बहुत कम होती है। यानी जो आप खा रहे हैं वह नुकसानदायक हो सकता है और फूड प्वाइजनिंग की वजह बन सकता है।
-खराब और बेकार क्वालिटी का खाना खाने से आपको उल्टियां आने लगती है, जिससे एस्पिरेशन निमोनिया की स्थिति बन जाती है और खाना आपकी श्वास की नली में भी फंस सकता है।
विंड पाइप में खाना फंसने से मौत