वॉट्सऐप का इस्तेमाल रोजाना करोड़ों यूजर्स करते हैं। जहां यह दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जुड़ने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, वहीं ऐसे लोग भी हैं जो आपको इसके माध्यम से बहुत परेशान करते हैं। ऐसे परेशान करने वाले लोगों से छुटकारा पाने का एक तरीका ब्लॉक करना है। लेकिन क्या हो अगर आपके पास इनको ब्लॉक करने का विकल्प ना हो तो? लेकिन इसका भी एक तरीका है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

WhatsApp यूजर्स को चैट्स को आर्काइव करने का विकल्प देता है। पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म किसी आर्काइव्ड चैट के मैसेज या कॉल करने पर भी अलर्ट देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। एक लेटेस्ट अपडेट के बाद, वॉट्सऐप आर्काइव की गई चैट से सभी नेटिफिकेशंस को छिपा देता है। और यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म द्वारा लंबे समय में लॉन्च की गई सबसे अच्छी फीचर्स में से एक है। आइये जानते हैं कि आप वॉट्सऐप पर किसी संपर्क को कैसे आर्काइव कर सकते हैं?

अच्छी बात ये हैं कि आप किसी भी समय आर्काइव सेक्शन में जाकर आर्काइव चैट से सूचनाएं देख सकते हैं। इसके अलावा एक और तरीका है जिससे वॉट्सऐप फ्रेंड को बिना ब्लॉक किए टाला जा सकता है।आपको बस उनको म्यूट करना होगाष आइये इसके बारे में जानते हैं।

बता दें कि म्यूट के तहत, वॉट्सऐप यूजर्स को चैट को – 8 घंटे, 1 सप्ताह या हमेशा के लिए मैसेजेस को म्यूट करने देता है। किसी को हमेशा के लिए म्यूट करने के लिए, Always विकल्प पर क्लिक करें। आप किसी भी समय सेटिंग बदल सकते हैं।