मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भाकियू का एक पदाधिकारी भर्ती है। भाकियू नेता गुलबहार मलिक ने बताया कि किसान नेता संगठन पदाधिकारी का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। गुलबहार मलिक का कहना है कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज का हालचाल जानने के बाद जब उनके संगठन पदाधिकारी ने वहां मौजूद चिकित्सक से ऐसी न चलने का कारण पूछा तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

जानकारी मिलने पर किसान यूनियन नेता जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने सीएमएस आफिस के सामने धरना देकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इसके साथ ही दुर्व्यवहार करने वाले चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।