मुजफ्फरनगर। मंदिर में एक साप अचानक से दिखाई दिया है। श्रद्धालु इसे चमत्कारी साप मान रहे है और इसे चमत्कार मान कर मंत्र जाप कर रहे हैं।
मुजफ्फरनगर। जैन अतिशय क्षेत्र वहलना के जैन मंदिर के गर्भ गृह में एक साप निकला है। आश्चर्य इस बात का है कि गर्भ गृह पूरी तरह से बंद होने पर यह साप गर्भ गृह में कैसे आया। ऐसे में श्रद्धालु इस साप को चमत्कारी साप मान रहे है।

जैन समाज से जुड़े युवा समाजसेवी गौरव जैन ने बताया कि गर्भ गृह पूरी तरह से बंद था। गर्भ गृह में साप के आने जाने की कोई जगह नही थी ऐसे में इस साप का अचानक से प्रकट हो जाना चमत्कार माना जा रहा है। जैन श्रद्धालु इस साप को अतिशय मान रहे हैं और णमोकार मंत्र का जाप कर रहे है। यह साप दिखने में चमकदार है और आकर्षित करने वाला है। ये खबर जैन समाज के श्रद्धालुओं तक पहुंचते ही लोगों का जैन मंदिर जाने का सिलसिला शुरू हो गया।देखे वीडियो