मुजफ्फरनगर. थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भगत सिंह रोड पर स्थित सरदार जी ऊन वालों की दुकान में आज दोपहर के समय अज्ञात कारणों से आग लग गयी, जिसमें भारी नुक़सान हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। इस दौरान भगत सिंह रोड पर जाम की स्थिति बनी रही और मौके पर काफी भीड भी जमा हो गई।