मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के सिसौना के जंगल में डिस्पोजल बर्तन बनाने की फैक्टरी से शनिवार रात हजारों रुपये के मोटर चोरी कर लिए पुलिस ने पहुंच कर मौका मुआयना किया। पुलिस को तहरीर दी गई है।

क्षेत्र के गांव बझेड़ी निवासी खुशहाल ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बागोवाली-सिसौना मार्ग पर एसके इंटर प्राइजेज के नाम से डिस्पोजल बर्तन बनाने की फैक्टरी लगाई हुई है। शनिवार रात में फैक्टरी में कोई नहीं था। इसी दौरान चोर फैैक्टरी में घुस गए और तीन मोटर चोरी कर लिए। सुबह के समय फैक्टरी मालिक खुशहाल मौके पर पहुंचे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। बागोवाली, सिसौना के लोग मौके पर पहुंचे। नई मंडी कोतवाली की बागोवाली पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे।

उन्होंने बताया कि फैक्टरी में मजदूर रात में काम करते हैं। शनिवार को फैक्टरी में कुछ खराबी आ गई थी, तब काम बंद करना पड़ा था। रात में मजदूर व चौकीदार घर चले गए थे। इसी बीच चोर गिरोह ने फैक्टरी में जा घुसा और चोरी कर फरार हो गया। मंडी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है।