मुजफ्फरनगर। नोएडा से म्यूनीज की सौ पेटियों के साथ किराए पर ट्रक लेकर आया युवक चालक को चाकू दिखाकर पेटियां छीनकर बिना किराया दिए रफूचक्कर हो गया। पीड़ित ट्रक चालक ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नोएडा के सेक्टर-दस के बी-93 निवासी मधुवन यादव ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह गत 17 नवंबर को एक व्यक्ति की म्यूनीज की सौ पेटियां लेकर मुजफ्फरनगर आया था। उक्त व्यक्ति ने पांच हजार रुपये किराया तय करने के बाद उसके ट्रक में सेक्टर-दस से उक्त पेटियां लोड कराई थीं।

पीड़ित के अनुसार, जब वह मंगलवार रात माल लेकर मीनाक्षी चौक पर पहुंचा, तो आरोपी उसे काफी देर तक इधर से उधर घुमाता रहा। इसके बाद अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसने पहले तो ट्रक से सारा माल उतारकर भेज दिया। इसके बाद आरोपी ने मधुवन यादव को चाकू दिखाकर उसके साथ मारपीट कर उसे भगा दिया। पीड़ित ने आरोपी का मोबाइल नंबर देते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
</a