बड़ौत में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के नाम पर 50 से अधिक गांवों की सैकड़ो महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बेरोजगार व असहाय महिलाओं को फर्जी पासबुक थमाकर बेटियों के सुरक्षित भविष्य का हसीन सपना दिखाकर इस ठगी को अंजाम दिया गया। अब मामला उजागर हुआ तो पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई। वहीं पुलिस प्रशासन भी इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गया है।

भले ही भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना का मकसद देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है। लेकिन इस योजना की आड़ में अब जनपद बागपत के कोताना, बोहला, लुहारी, खामपुर, राजपुर, जागोस, जौनमाना, ढिकाना, बावली, मलकपुर, टयौढी, बड़ौली, छपरौली, किरठल, तुगाना, रमाला, बड़ौत, वाजिदपुर, सरूरपुर, औसिक्का, शिकोहपुर, खड़खडी, महावतपुर सहित 50 से अधिक गांवों की लगभग 550 से अधिक महिलाओं के साथ तकरीबन 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इन महिलाओं को उनकी बेटियों के सुनहरे भविष्य का सपना दिखाया गया और एक महिला से औसत 3000 हजार रुपये अवैध रूप से वसूल लिए गए और उन महिलाओं को फर्जी पासबुक थमा दी गई।

लोनी की एक महिला ने कोताना गांव में एक मकान किराए पर लिया और वहां पर ऑफिस बनाकर घर-घर घूमकर महिलाओं को समृद्वि सुकन्या योजना की जानकारी दी और खाता खुलवाने के नाम पर उसने 3000-3500 रुपये वसूल लिए और उन्हें फर्जी पासबुक थमा दी। बाद में गांव छोड़कर फरार हो गई। काफी ढूंढने के बाद भी महिला व उसके साथ काम करने वालों का पता नहीं चल सका।

महिलाएं जब कोताना सहित अपने-अपने गांव में स्थित डाकघर में खातों की जांच करने के लिए पहुंची तो वहां पर कोई खाता नहीं मिला। इसके बाद काफी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर बड़ौत व बागपत के डाकघरों पर भी जांच के लिए पहुंची, लेकिन डाककर्मियों द्वारा जांच करने के बाद भी एक भी खाता नहीं मिला।

कोताना गांव की पीड़ित महिला बबली की हालत बहुत दयनीय है। ठगी करने वाली महिला ने उसकी दो बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के नाम पर 6500 रुपये से अधिक धनराशि वसूल ली।

कोताना गांव की पीड़ित महिला बालेश व कुंतेश से भी सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के नाम पर 10500 से अधिक रुपये वसूल लिए। दोनों ने बताया कि अकेले उनके गांव से 150 से अधिक खाते खोले गए है। ये तो मात्र तीन उदाहरण है, ऐसे सैकड़ो उदाहरण है, जिनसे ठगी हुई है।

इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि इस संबंध में कुछ महिलाओं ने हुई ठगी के संबंध में तहरीर दी थी, जिसकी जांच गंभीरता से की जा रही है। जांच कर आरोपी महिला व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।