शामली। थानाभवन क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने गांव के ही आरोपी चार युवकों पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने व वीडियो बनाकर गत एक माह से महिला को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थानाभवन क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने थाना भवन थाने में तहरीर दी कि पीड़िता के पति का गत कुछ दिनों पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। जिसके चलते पीड़िता का पति चल फिर नहीं सकता। इसी का लाभ उठाकर गांव के ही 4 आरोपी युवक महिला के साथ छेड़छाड़ करते थे। आरोप है कि आरोपी चारों युवक गत एक माह पूर्व घायल पति को देखने के बहाने पीड़िता के घर पर आ धमके। इस दौरान आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर परिवार को पिला दी। जिससे महिला व उसका पति बेहोश हो गया। आरोप है इसी दौरान आरोपी चारों युवकों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। जिसका वीडियो बना लिया गया। इसके बाद आरोपी युवक महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं। मामले की जानकारी महिला ने अपने पति को दी। जिसके बाद थाने पहुंचे दंपति ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।