मुजफ्फरनगर। रामराज के गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी सुल्तान पुत्र अजीजुल अपनी पत्नी वरिशा के साथ अपनी स्कूटी से किसी कार्य से मीरापुर आ रहा था। जब वह गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर स्थित अंबेडकर पार्क के सामने पहुंचे तो उसी समय पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से स्कूटी सवार दोनों घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने निजी वाहन से दोनों घायलों को मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सुल्तान को मृत घोषित कर दिया।
घायल महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया था। मृतक के परिजनों ने अज्ञात बस चालक के विरुद्ध रामराज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात बस व चालक की तलाश शुरू कर दी है।