मुजफ्फरनगर। कस्बे के रहने वाले युवक ने पड़ोस की रहने वाली युवती के साथ प्रेम संबंध बनाए। आरोप है कि युवक ने युवती के साथ अवैध संबंध भी बनाए। युवक ने युवती से निकाह करने का वादा किया था, लेकिन परिजनों ने युवक का निकाह किसी दूसरे जगह तय कर दिया। जिसका पता लगने पर युवती थाने पहुंची। उसने वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि वह किसी भी सूरत में निकाह नहीं करने दूंगी। पुलिस संबंध में जांच पड़ताल करने की जुटी है।
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक का पड़ोस की रहने वाली युवती से करीब 5 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। युवती का आरोप है कि प्रेमी ने उसके साथ अवैध संबंध बनाए। इस बात की दोनों परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं हुई। फिलहाल युवक के परिजनों ने उसका कहीं दूसरी जगह निकाह तय कर दिया है। आज बरात जानी है।
इस बात की जानकारी होने पर युवती थाने पहुंची। जहां पर युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवती का आरोप था कि उसके प्रेमी ने उसके साथ धोखा किया है। वह उसके साथ निकाह करने वाला था, लेकिन वह दूसरी जगह कर रहा है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह किसी भी सूरत में अपने प्रेमी का निकाह नहीं होने देगी। अगर ऐसा हुआ तो वह कहीं भी जाने को तैयार है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में जांच पड़ताल की जाएगी।