मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार खत्म हुआ। शनिवार को जिले के 56,587 परीक्षार्थियों के नतीजे घोषित होंगे। नतीजों को लेकर उत्साह का माहौल है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद शनिवार को हाईस्कूल के नतीजे दोपहर दो बजे और इंटरमीडिएट के नतीजे शाम चार बजे घोषित करेगा। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि हाईस्कूल संस्थागत की परीक्षा में बालक 15,782 और बालिका 13,242 शामिल हुई थीं। प्राइवेट परीक्षा में बालक 350 और बालिका 124 शामिल हुई थी। कुल 29,499 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

इसी तरह 12वीं में संस्थागत छात्र 13,627 और छात्रा 11,358 परीक्षा में शामिल हुए। व्यक्तिगत परीक्षा में 1392 छात्र और छात्राएं 716 शामिल हुई। इंटरमीडिएट में कुल 27,088 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दोनों कक्षाओं में कुल 56,587 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनका आज परीक्षा परिणाम घोषित होगा।