मुज़फ्फरनगर।  रामराज में नहर पटरी पर बाइक सवार दो लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव जाटान खानपुर निवासी सुमित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उस पर आजमगढ़ से 25 हजार का इनाम घोषित है। उसका साथी फरार हो गया। नहर पटरी पर टिकोला पुल के निकट चेकिंग के दौरान पुलिस ने देवल की ओर से आ रही एक बाइक को रोकना चाहा तब पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। सीओ जानसठ राम आशीष यादव ने बताया कि मुठभेड़ में अंतरराज्यीय स्तर का बदमाश घायल हुआ है। उस के खिलाफ 30 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 18 मुकदमे महाराष्ट्र में दर्ज हैं। उसे उपचार के लिए भेजा गया है। आजमगढ़ से लूट के मामले में उस पर इनाम घोषित है।