बागपत। बड़ौत की आवास विकास काॅलोनी के रहने वाले अंकित पुत्र सुखपाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। उक्त युवक से गृह मंत्रालय में लिपिक के पद पर उसकी नौकरी लगवाने की बात की। इसके लिए उसे 24 लाख रुपये देने होंगे। इस पर युवक ने उसे चार लाख रुपये अपने खाते से दे दिए। इसके कुछ समय बाद उक्त युवक अपने साथ पांच लोगों को लेकर उसके घर पहुंचा और कहा कि दस लाख रुपये और दे दे। उसका ग्रह मंत्रालय से कंफर्मेशन लेटर आना है।
अंकित ने उन्हें दस लाख रुपये नगद दे दिए । इसके बाद उन्होंने कन्फर्मेशन लेटर उसे दे दिया। कहा कि बाकी दस लाख उसे ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद देने है। इसमें करीब दो साल का समय लगेगा। दो साल बाद वह उसके पास ग्रह मंत्रालय से उसका आई कार्ड व ज्वाइनिंग लेटर लेकर आए। अंकित ने बाकी के दस लाख रुपये उन्हें दे दिए। अंकित अपना ज्योनिंग लेटर व आई कार्ड लेकर ग्रह मंत्रालय पहुंचा तो उसे जानकारी हुई की ज्वाइनिंग लेटर और आई कार्ड फर्जी है।
इसके बाद वह आरोपी के घर पहुंचा तो उसने उसे घर से भगा दिया और कहा कि अगर दोबारा आया तो उसकी हत्या करा देगा। पीड़ित ने बड़ौत कोतवाली में तहरीर देकर राजा उर्फ काला, अंकित पंवार, अजय चौधरी, बलवीर सिंह, राज उर्फ काला के भाई व एक अज्ञात को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।