बड़ौत (बागपत)। बिजरौल क्रॉसिंग से पहले रेलवे ट्रैक पर शामली से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक सांड़ आ जाने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस दौरान ट्रेन से टकराकर सांड़ की इंजन के नीचे फंसकर मौत हो गई। लोको पायलट ने ट्रेन रोककर रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान करीब आधे घंटे तक रेल मार्ग बाधित रहा।

शुक्रवार रात शामली से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन जब बावली अंडर से होकर बिजरौल रेलवे क्रासिंग की ओर चली तो अचानक ट्रैक पर एक सांड़ सामने आ गया। चालक ने ट्रेन रोकी, लेकिन तब तक एक सांड़ ट्रेन की चपेट में आकर इंजन के नीचे फंस गया और मौके हो गई। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने मशक्कत कर इंजन में फंसे गोवंश को बाहर निकलवाया।