बागपत। औद्योगिक क्षेत्र में पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर मजदूर से मोबाइल फोन व दस हजार रुपये लूट लिए। उधर, पुलिस घटना की जांच कर रही है।
आजमगढ़ जनपद के पैकोली गांव निवासी सुलेख पुत्र रामफेर ने बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में मजदूरी करता है। वह दीपावली पर्व पर 24 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे फैक्टरी से अपने घर जा रहा था। खुब्बीपुर निवाड़ा के रास्ते में पांच बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचे के बल पर लूट की। बदमाशों ने उससे दस हजार रुपये, मोबाइल फोन समेत अन्य कागज लूट लिए और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। औद्योगिक क्षेत्र में लूट की घटना से अन्य मजदूर डरे हुए हैं। जिसमें बुधवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बाबत सीओ देवेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि लूट के मामले की जांच जारी है। बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।