सरधना। नगर के बिनौली रोड पर नाले के स्लैब को तोड़कर सफाई कर्मचारी सरिया चोरी करते पकड़े गए। सफाई कर्मचारियों का चोरी करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नगर पालिका के कूड़ा उठाने वाले तीन सफाई कर्मचारी जैन मिलन हॉस्पिटल के सामने नाले पर पड़े स्लैब को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीनों कर्मचारी कई बार स्लैब को जमीन पर पटक कर मारते हैं। इसके बाद स्लैब के सरिया व मलबे को गाड़ी में लादकर चले जाते हैं।

सुबह जब दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें सफाई कर्मचारी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दिए। पीड़ित दुकानदार ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।