मुजफ्फरनगर। पीएमश्री योजना में जिले के 16 विद्यालयों का चयन हुआ है। इसमें शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भी शामिल है। चयनित विद्यालयों के कायाकल्प के लिए अब धनराशि जारी होगी। इसके बाद स्कूलों में कई तरह की सुविधाएं देखने को मिलेगी।

केंद्र सरकार की ओर से जिले के 372 विद्यालयों को चिह्नित किया था। इसके बाद विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से डेटा अपडेट कराया गया था। इसके आधार पर 16 विद्यालय योजना के लिए चयनित किए गए। इसमें प्राथमिक विद्यालय हरसौली-1, प्राथमिक विद्यालय जौला-1, प्राथमिक विद्यालय बुढ़ाना-3, प्राथमिक विद्यालय दीदाहेड़ी, प्राथमिक विद्यालय चरथावल-2, कम्पोजिट विद्यालय चितौड़ा, प्राथमिक विद्यालय घासीपुरा, प्राथमिक विद्यालय भोकरहेड़ी-5, प्राथमिक विद्यालय नन्हेड़ी, राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, कम्पोजिट विद्यालय तुगलकपुर, कम्पोजिट विद्यालय पुरकाजी, कम्पोजिट विद्यालय खामपुर, प्राथमिक विद्यालय उमरपुर-2, कम्पोजिट विद्यालय गोकुलपुर और प्राथमिक विद्यालय सिसौली-1 शामिल है।

समन्वयक दीपक कुमार ने बताया कि एक विद्यालय के कायाकल्प के लिए करीब दो करोड़ रुपये जारी होने है। विद्यालयों में प्रयोगशालाए, स्मार्ट क्लास, उच्च स्तर का पुस्तकालय, खेल सामग्री के अलावा सोलर पैनल आदि स्थापित कराए जाने की योजना है।