मुजफ्फरनगर। चार दिन पूर्व गृहक्लेश के चलते भोपा गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने वाले होम्योपैथी चिकित्सक का शव शुक्रवार देर रात खतौली गंगनहर में मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर परिजनों को जानकारी देने के बाद मोर्चरी भेज दिया है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में गली नंबर-दस निवासी होम्योपैथी के चिकित्सक डॉ आदर्श कुमार गांधी वाटिका के पास क्लीनिक चलाते थे। गत 11 अक्तूबर की देर रात डॉ स्कूटर पर घर से निकले और भोपा गंगनहर पहुंचकर अपनी पत्नी को कॉल कर बताया कि वे गंगनहर में कूदने जा रहे हैं। परिजनों ने तत्काल भोपा पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन जब तक पुलिस गंगनहर पुल पर पहुंचती, डॉक्टर ने गंगनहर में छलांग लगा दी थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने डॉक्टर आदर्श कुमार द्वारा गृहक्लेश के चलते गंगनहर में कूदने की जानकारी दी थी। इसके बाद से ही पुलिस व पीएसी के गोताखोर गंगनहर में डॉक्टर का शव तलाशने के प्रयास में जुटे हुए थे।
शुक्रवार देेर रात खतौली गंगनहर में एक व्यक्ति का शव बहता देख राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। सीओ राकेश सिंह ने बताया कि गंगनहर में बहकर आ रहे शव की पहचान गांधी कॉलोनी निवासी होम्योपैथी चिकित्सक डॉ आदर्श कुमार के रूप में हुई है। शव मिलने की जानकारी उनके परिजनों को देते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया गया है।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>