मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधी अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे ही दो अपराधियों ने एक युवती के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर दी है। पता चलने पर युवती के परिजनों ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
नगर निवासी एक युवती का फर्जी फे सबुक एकाउंट अज्ञात शातिर साइबर अपराधी ने बना लिया। शातिरों ने कहीं से युवती का फोटो प्राप्त कर फेसबुक एकाउंट पर लगाया गया। इसके बाद ट्रिक फोटो ग्राफी का सहारा लेकर युवती के अश्लील फोटो बनाकर उन्हें फेसबुक पर पोस्ट कर दिए। इस बारे में किसी को जानकारी नहीं हो सकी। सूत्र बताते है कि युवती की परिचित एक युवती ने यह फोटो और फेसबुक देखी तो इसका जिक्र किया। तब पीड़ित युवती तक सूचना पहुंच पाई।
इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस और साइबर सेल से की गई। तो कार्रवाई कर पता चला कि फेसबुक एकाउंट मोबाइल से बनाया गया है। दो युवकों संदीप व गौरव के नाम प्रकाश में आए। जो दूसरे जनपद के बताए जा रहे है। पीड़ित युवती के परिजनों ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है।