मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गांव चौकड़ा निवासी छात्रा ने एक युवक पर कंप्यूटर से आपत्तिजनक फोटो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए एक लाख की रंगदारी मांगने और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा ने एसएसपी अभिषेक यादव को तहरीर देकर बताया कि सिकंदरपुर निवासी एक युवक गांव में अपनी रिश्तेदारी में आता-जाता रहता था। उसने छात्रा को नौकरी लगवाने का झांसा देकर मोबाइल नंबर ले लिया, जिसके बाद उससे वीडियो कॉलिंग करते हुए फोटो खींचकर कंप्यूटर से आपत्तिजनक फोटो तैयार कर लिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपी उक्त फोटो उसे भेजते हुए ब्लैकमेल कर उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। शादी न करने पर एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए आरोपी ने उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के अनुसार, स्कूल आते-जाते समय भी आरोपी उसका पीछा करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। इस संबंध में उसने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने अब एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई, जिस पर उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।