मुजफ्फरनगर, खेड़ा। क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग को लेकर युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश में जुट गई है।
सिखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को घर में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट करते हुए किसी ने उसका वीडियो बना लिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। फिलहाल वीडियो के माध्यम से पुलिस युवक और उसके साथ बंधक बनाकर मारपीट करने वालों की पहचान कराकर उसकी तलाश करने में जुटी है। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि वीडियो के माध्यम से जांच पड़ताल कराई जा रही है। जांच के बाद मामला सही मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।