मुज़फ्फरनगर।  शाहपुर कस्बे के मोहल्ला गड़रियान में एक युवती ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। उसकी अस्पताल में मौत हो गई। वह अपने घर पर अकेली थी। पुलिस ने बताया कि मोहल्ला गड़रियान में 18 वर्षीय विशू ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसके भाई बंटी ने शाहपुर सरकारी में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। पुलिस का कहना है कि आत्मदाह की वजह क्या रही, इसकी जांच की जा रही है।