यह मैसेज मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने तत्काल उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल तभी से स्विच ऑफ आ रहा है। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन छात्र का सुराग नहीं लगा। रोते-बिलखते परिजन शहर कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी देकर अनहोनी की आशंका जताते हुए बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। परिजनों ने बेटे की किसी से रंजिश या विवाद होने से भी इंकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर छात्र की बरामदगी के प्रयास कर रही है।