मुजफ्फरनगर। शामली बस स्टैंड रोड निवासी बीकॉम का छात्र बुधवार सुबह करीब नौ बजे घर छोड़कर चला गया। कुछ देर बाद छात्र ने अपनी मां और बहन के मोबाइल पर मैसेज भेजा। जिसमें लिखा कि मैं नहीं जाता तो वो मुझे जान से मार देता। प्लीज कोई भी मुझे ढूंढना मत, मुझे माफ कर दो। मैसेज मिलते ही परिजनों ने छात्र की तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। उसका मोबाइल भी तभी से स्विच ऑफ है। रोते-बिलखते परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पर पीएनबी वाली गली निवासी कुलदीप कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा अभिषेक राजपूत (20) एसडी डिग्री कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह घर पर छोटे बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है। बुधवार सुबह बिना किसी को बताए अभिषेक अपने कुछ कपड़े एक बैग में रखकर घर से निकल गया। कुछ देर बाद उसने अपनी मां व बहन के मोबाइल पर मैसेज भेजा कि, सॉरी मां-सॉरी बहन। प्लीज, मैं जा रहा हूं घर से और सबसे दूर। प्लीज, माफ कर दो। गलती हो गई मुझसे, मैं नहीं जाता तो वो मेरे को जान से मार देता। प्लीज कोई भी ढूंढना मत। मेरे को माफ कर दो… प्लीज कोई भी दुखी मत होना… सॉरी ऑल ऑफ यू… ध्यान रखना अपना।

यह मैसेज मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने तत्काल उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल तभी से स्विच ऑफ आ रहा है। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन छात्र का सुराग नहीं लगा। रोते-बिलखते परिजन शहर कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी देकर अनहोनी की आशंका जताते हुए बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। परिजनों ने बेटे की किसी से रंजिश या विवाद होने से भी इंकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर छात्र की बरामदगी के प्रयास कर रही है।