मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन भानू ने आज रामपुर तिराहा स्थित सेंट्रल वेयरहाउस से सरकारी गले का गेहूं बीच रास्ते में ही चोरी होने का आरोप लगाते हुए इस मामले में एसपी सिटी से कार्रवाई की मांग की है।

भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष मामेश ठाकुर के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस अधीक्षक नगर के नाम एक ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि रामपुर तिराहा स्थित सेंट्रल वेयरहाउस में आने वाले सरकारी गल्ले के गेहूं को रास्ते में ही चोरी कर लिया जाता है। इस संबंध में रामपुर पुलिस चौकी के प्रभारी को भी अवगत कराया गया मगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। संगठन की ओर से एसपी सिटी से इस मामले में उचित कार्रवाई कराने की मांग की गई है