मुजफ्फरनगर। चरथावल थाने के मालखाने से गायब राइफल की मैग्जीन का मामला थाना पुलिस का सिरदर्द बना है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है। सीओ ने पीड़ित और आरोपियों के बयान लेने की तैयारी की है।

चरथावल कस्बा निवासी रब्बान ने विधानसभा चुनाव के दौरान 12 जनवरी को अपनी राइफल और मैग्जीन चरथावल थाने में जमा कराई थी। मई माह में वह अपनी राइफल व मैग्जीन लेने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि मालखाना बाबू व कस्बा इंचार्ज ने उनसे कहा कि वह अपनी राइफल ले जाए लेकिन लिख दें कि उनकी मैग्जीन रास्ते में कहीं गिर गई है। ऐसा करने से रब्बान ने इंकार कर दिया था। इससे नाराज होकर पुलिस ने रब्बान को झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी दी।

रब्बान ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से शिकायत कर मालखाना बाबू व कस्बा प्रभारी के व्यवहार के बारे में बताया। एसपी सिटी ने इस मामले की जांच सीओ सदर हेमंत कुमार को सौंप दी। सीओ सदर ने बताया कि वह मामले में जांच कर रहे है। पीड़ित व आरोपियों के बयान लिए जाएंगे। उधर, एसएसपी विनीत जायसवाल का कहना था कि मामला गंभीर है, जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।