सहारनपुर। दिव्यांगजनों को चार योजनाओं में लाभ दिलवाने पर मंडल को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। प्रदेश के अन्य मंडलों की अपेक्षा सहारनपुर मंडल बेहतर कार्य हुआ है।

कोरोना काल के बीच दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलवाने में जनपद को प्रथम स्थान मिल चुका है, लेकिन इस बार यूनिक दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड बनवाने, दिव्यांगजनों को पेंशन दिलाने, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण और शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों को पेंशन दिलाने में मंडल के जनपद सहारनपुर, शामली व मुजफ्फरनगर को प्रथम स्थान मिला है।

विभाग की ओर से पिछले दिनों शिविर लगाकर योजनाओं के लाभ दिलाने को दिव्यांगजनों के ऑनलाइन पंजीकरण कराए गए, जिसकी वजह से इस बार मंडल प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। सहारनपुर में 16647 दिव्यांगजनों में से 13532 यूडीआईडी कार्ड बने। मुजफ्फरनगर में 15588 में से 11951 यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। शामली में 8044 में से 6876 कार्ड बने।

सहारनपुर में 17059, मुजफ्फरनगर में 15788 और शामली में 8110 पात्रों को पेंशन मिली। सहारनपुर में 116, मुजफ्फरनगर में 120, शामली में 55 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित हुई। सहारनपुर में तीन, मुजफ्फरनगर में एक और शामली में तीन बच्चों का ऑपरेशन कराया गया।