महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सतीश रवि ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी को छोड़कर कुछ प्रमुख नेताओं ने पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने बताया कि कार्यालय पर आयोजित समारोह में जिला बार संघ के अध्यक्ष कलीराम एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र मेनवाल सहित अनेक अन्य लोग आज कांग्रेस छोड़ कर बसपा में शामिल हो गए। इन सभी नेताओं का पार्टी में उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जीत सिंह बौ( ने सर्वप्रथम बाबा साहेब अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात कांग्रेस छोड़कर आए बसपा में शामिल होने आए लोगों का स्वागत किया गया।
प्रेस वार्ता में सुरेंद्र बेनीवाल एडवोकेट ने कहा कि वह लंबे समय से समाज सेवा में जुटे हैं। बढ़ती महंगाई के विरोध में और संविधान की रक्षा के लिए वह कांग्रेस छोड़कर बसपा में आए हैं। उनके साथ उनके अनेक साथी भी बसपा में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर ठाकुर देवेंद्र सिंह, ठाकुर धामी सिंह सोम खतौली, जिला पंचायत सदस्य संजय रवि, जियाउर्रहमान, अहमद अंसारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।